मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालडिग्गी
क्षेत्र में रविवार को लायंस क्लब की ओर
से 12
निर्धन कन्याओं
के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से
निर्धन गरीब कन्याओं को पूर्ण दान दहेज आदि दिया गया। कन्याओं का सामूहिक कन्यादान
कर परिणय सूत्र में बांधा गया। इसके बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर वर-वधुओं
को आशीर्वाद दिया। उन्हें उनके सुखमय दांपत्य
जीवन का आशीर्वाद देकर विवाहित जोड़ों को सम्मान के साथ विदा किया।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के चलते सड़कों पर सन्नाटा, मंदिरों और घरों में चल रहा रामधुन
हर मां- बाप का सपना होता है कि उनकी
बेटी की डोली धूमधाम से उठे, परन्तु आर्थिक दिक्कतों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। ऐसी
गरीब बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार और कई समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं। ऐसी
ही एक समाज सेवी संस्था लायंस क्लब ने 12 गरीब कन्याओं का
सामूहिक विवाह करवाया है। समिति के अध्यक्ष शशांक शेखर चतुर्वेदी ने बताया कि
लायंस क्लब की ओर से कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाता रहा है। इस अवसर पर उनके
गृहस्थ जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप पलंग, श्रृंगार दान, अलमारी, टीवी, फ्रिज, एक महीने के राशन
के अलावा गृहस्थी में उपयोग होने वाले अन्य समान भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
कन्या विवाह चेयर पर्सन संगीता अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह
में मिर्जापुर तथा अन्य जिलों की कन्याएं भी सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का संचालन
गवर्नर जे एन श्रीवास्तव ने किया। कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए गवर्नर बलवंत
सिंह बग्गा, वाइस गवर्नर डा. अर्पण,
बीना बरनवाल, सचिन, आशुतोष
अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायंस क्लब अनिल बरनवाल, साधना तिवारी, सोमेश्वर मिश्रा, नितिन अग्रवाल, वैष्णो दास
उपाध्याय, अनूप अग्रवाल आदि
सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।