Uttar Pradesh News- यूपी के मुरादाबाद जिले के थाना
सिविल लाइंस क्षेत्र में मंडलायुक्त आवास के पास युवकों को वीडियो रील्स बनाना महंगा
पड़ गया है। वीडियो रील्स बना रहे 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का कहना है फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहे युवक संदिग्ध लग रहे थे। 2
युवकों को हिरासत में लिया गया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अभी
दोनों से पूछताछ की जा रही है। वे लोग मंडलायुक्त आवास के पास देर रात क्यों रुके
और क्यों वीडियो बनाई है। उनकी मंशा क्या थी। इसकी जांच की जा रही है। अभी कुछ भी
स्पष्ट नहीं है।
मुरादाबाद पुलिस के अनुसार मंडलायुक्त आवास के
पास कुछ युवक 2 थार गाड़ी से आए थे। ये युवक मंडलायुक्त आवास के पास काफी देर तक रुके
रहे और फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। इसे संदिग्ध मानते हुए कमिश्नर के पीए ने
पुलिस को सूचना दी। कमिश्नर ने भी पुलिस अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जांच
करने को कहा था। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आज संभल के दीपा सराय और खग्गू
सरार निवासी दो संदिग्ध युवकों को उठा लिया है। दोनों के पास से दो थार गाड़ी मिली
हैं, जिनको पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों
ने बताया कि वह
दोस्तों के साथ पार्टी करने आए थे। घटना वाले दिन शराब पीने के बाद खाना खाने जा
रहे थे। सभी नशे में थे और गाड़ी रोक कर रील बनाने लगे थे। हालांकि पुलिस
पूछताछ में एक युवक बार-बार बयान बदल रहा है, जिससे दोनों की
मंशा पर संदेह हो रहा है। थाना पुलिस के अलावा एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ
सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने भी दोपहर बाद थाने पर पहुंच कर दोनों युवकों से
बारी-बारी से पूछताछ की है।
पुलिस ने बताया कि बीती 16 जनवरी को भी इन्हीं 2
थार गाड़ियों का मूवमेंट कमिश्नर आवास के पास दिखा था। यह भी देखा गया कि ये
गाड़ियां वहां से तीन बार निकली हैं। इसे संदिग्ध माना जा रहा है।