लखनऊ: बायो गैस उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। प्रदेश की जनसंख्या के अनुपात से बायो गैस की खपत को देखते हुए, केंद्र सरकार बड़े स्तर पर कदम उठा रही है। इसको लेकर नए कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा। वहीं, बन चुके प्लांटों का उद्घाटन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बदायूं में आज शनिवार को एक नए कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है।
बदायूं कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह ने कहा आज बदायूं में कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है। इस प्लांट की विशेषता यह है कि ये प्लांट प्रतिदिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा। साथ ही हर दिन 65 टन खाद पैदा होगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया कि यूपी में आज 8 और नए प्लांट का शिलान्यास होगा। आने वाले दिनों में यूपी में 100 और बायो गैस प्लांट लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा, कहा- ‘हमारा हर काम हो देश के नाम’
वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदायूं में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है, इस प्लांट से प्रदेशवासियों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा। साथ ही किसानों की पराली जो किसी उपयोग में नहीं आती थी, अब उसका भी किसानों को अच्छा भाव मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 अन्य जनपदों में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए संयंत्र का शिलान्यास किया जाएगा जिसका लाभ सीधे तौर पर प्रदेशवासियों को मिलेगा।