फिरोजाबाद- लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच वाराणसी से जयपुर जा रही एक वोल्वो बस में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस चालक की मृत्यु हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह वाराणसी से एक वोल्वो बस यात्रियों को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। एक्सप्रेस वे पर सुबह के समय घना कोहरा था। जैसे ही बस थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 67 पर पहुंची, तभी किसी वाहन ने बस में टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद आने जाने वालों की भीड़ जुट गई। किसी राहगीर ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने राजस्थान के बीकानेर निवासी बस ड्राइवर धनपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बस में सवार चेतन राम पुत्र उमाराम निवासी नागौर राजस्थान, सूरज पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान, संजीव मौर्य पुत्र शिवपूजन मौर्य निवासी बेहटा थाना सहसपुर जिला गाजीपुर समेत सात लोग घायल हो गए। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि वोल्वो बस में किस वाहन ने टक्कर मारी, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- आज बदायूं में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का होगा उद्घाटन, विभिन्न जिलों में 8 अन्य प्लांटों का भी होगा शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की गति बहुत तेज रहती है, इससे अक्सर वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं, लेकिन कई बार चालक वापस नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं। विशेष रूप से ठंड के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहती है और दुर्घटना की आशंका अधिक होती है।
Volvo bus collides, driver killed, seven injured