Lucknow News- राजधानी
लखनऊ में अतीक अहमद के खास माने जाने वाले बिल्डर नियाज गाजी पर चौक पुलिस थाने
में एक साड़ी कारोबारी ने स्वयं पर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी
देने का अभियोग पंजीकृत करवाया है। कारोबारी ने बिल्डर पर आरोप लगाया है, कि वह
बिल्डिंग निर्माण कार्य करने की आड़ में रंगदारी भी वसूलने का काम करता है। पीड़ित
ने यह भी बताया कि पूर्व में रंगदारी न देने पर बिल्डर के साथियों ने उनके भाई का अपरहण भी कर लिया था। फिलहाल चौक पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत करने के
बाद जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- जनता तीसरी बार फिर प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी को बनाएगी प्रधानमंत्री – मंत्री जयवीर सिंह
चौक
पुलिस के अनुसार दौलतगंज रोड के रहने वाले जफरुल इस्लाम ने अभियोग पंजीकृत करवाया
है। पुलिस ने बताया कि जफरुल इस्लाम शुक्रवार शाम को ग्राहक को साड़ी दिलाने के
लिए चौक मंडी स्थित निर्मला चिकन उद्योग की दुकान पर गया हुआ था। इस दौरान नियाज गाजी अपने
साथियों गुलफाम, चालक सलीम और नौकर नायाब को लेकर उससे
पास पहुंचा और रंगदारी न देने पर निर्मला चिकन उद्योग दुकान के पास घेर लिया।
इस
बीच एक युवक ने नियाज गाजी को तलवार दे दी। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने
मारपीट करते हुए बीच बाजार में तलवार लेकर दौड़ा लिया। तलवार का वार खाली जाने से वह बाल-बाल बच गए। इस दौरान नियाज गाजी के एक
साथी ने जफरुल इस्लाम की चेन भी लूट ली। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने रंगदारी
न देने पर उसके पूरे परिवार को मार डालने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने बताया कि
नियाज गाजी क्षेत्र में स्वयं को अतीक अहमद का दाहिना हाथ बताकर रंगदारी मांगता रहा है।
इसके बलबूते वह सबको धमकाता था। डीसीपी
पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका
है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।