Kanpur Dehat News- कभी उत्तर प्रदेश में आतंक का दूसरा नाम कही जाने वाली डकैत सीमा यादव को आज गांव के दबंगों और पुलिस का डर सता रहा है। उसका कहना है कि एक समय उसको जंगल की रानी कहा जाता था, लोग उसके नाम से थर-थर कांप उठते थे। मगर आत्मसमर्पण करने और जेल की सजा काट कर बाहर आने के बाद दबंग उसे परेशान कर रहे हैं। इसके साथ ही उसे कानपुर देहात पुलिस से एनकाउंटर का डर भी सताने लगा है। उसने योगी सरकार से सहायता की अपील की है।
यह भी पढ़ें- रेप करने में असफल शुभम और समीर ने मित्र युवती को नौवीं मंजिल से फेंका, युवती की मृत्यु, आरोपी शुभम गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात की जेल से छूटने के बाद एक बार फिर पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव सुर्खियों में छाई हुई है। पर इस बार कोई
उससे नहीं बल्कि वो स्वयं दबंगों से बेहद डरी
हुई है और परेशान है। उसने योगी सरकार से न्याय की मांग की है। पूर्व दस्यु सुंदरी
सीमा यादव 3 साल बाद जेल से छूटकर आई है। उसका आरोप है कि दबंग उसे परेशान कर रहे हैं।
इसके साथ ही उसको कानपुर देहात पुलिस से एनकाउंटर का डर भी सताने लगा है।
सरकार ने वादा किया था कि नहीं होगी कोई समस्या
पूर्व डकैत सीमा का कहना है कि अब उसको बिना किसी अपराध के सजा दी जा रही है। उसकी सजा उसकी मासूम बच्ची को भी भुगतनी पड़ती है, जो अभी सिर्फ 6 साल की है। उसने कहा कि जब वह डाकू थी और उसने आत्मसमर्पण किया था, तब सरकार ने उससे वादा किया था कि अब आप अच्छा जीवन जिएं, अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी और न ही कोई परेशान करेगा। उसने कहा कि मैंने तो अच्छी जिंदगी जीने का सपना देखा था, लेकिन जिले के दबंग मुझे परेशान कर रहे हैं।