Mirzapur
News- मिर्जापुर
की मड़िहान पुलिस ने सर्राफा लूटकांड के चार आरोपियों को बेला जंगल में शनिवार की
सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशादेही पर लूटे
गए सामान में से लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण मिले हैं तथा घटना में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल, दो तमंचा व
कारतूस भी मिला है।
यह भी पढ़ें- रेप करने में असफल शुभम और समीर ने मित्र युवती को नौवीं मंजिल से फेंका, युवती की मृत्यु, आरोपी शुभम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने घटना के अनावरण के लिए 3
टीमों का गठन किया था। इसके बाद मड़िहान पुलिस,
एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने साक्ष्य संकलित करते हुए
लूट की घटना से सम्बन्धित 25-25 हजार के दो इनामिया शैलेन्द्र चौहान व अंकित चौहान को
गिरफ्तार किया। उनकी निशादेही पर लूटे गए माल से बटवारे में मिले 8 लाख के आभूषण
तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मिली है।
वहीं थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह के
नेतृत्व में शनिवार की सुबह 10 बजे बेला मंदिर जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो अन्य
आरोपियों रामनिवास उर्फ श्रीनिवास व धन्नजय चौहान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के
दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायरिंग
की तो आरोपियों के पैरों में गोली लगी। घायल आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में
प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मड़िहान में उपचार के पश्चात मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर
दिया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के
दौरान बताया कि अटारी ग्राम निवासी धन्नजय चौहान ने अपने साथी रामनिवास उर्फ
श्रीनिवास व अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की योजना बनाई
थी। इसके लिए 13 व 14 जनवरी को रेकी की गई थी और 15 जनवरी को घटना को कारित किया गया था।
प्रतिरोध करने पर सर्राफा के भाई अजय केशरी को गोली मारकर घायल कर दिया था।
ज्ञात हो कि सर्राफा व्यवसायी अजीत कुमार केशरी
पुत्र स्व. महावीर केशरी निवासी दारानगर ने 15
जनवरी को लिखित शिकायत दी थी। वह अपने भाई के साथ कलवारी
बाजार स्थित दुकान बन्द करके वापस घर आ रहा था। रास्ते में चार पहिया वाहन से ओवर टेक
कर चार लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और गोली चलाकर तीस हजार रुपये नगदी व आभूषण
से भरा बैग छीन लिया था।