Lucknow News- राजधानी
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात सेलिब्रिटी मीडोज की नौवीं
मंजिल से गिरकर नीट की तैयारी कर रही युवती की मृत्यु हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा
किया है। पुलिस का कहना है कि युवती की मृत्यु गिरने से नही हुई थी, बल्कि पार्टी
के दौरान नशे में युवती के 2 दोस्त शुभम राय और समीर सिंह, उसके साथ अभद्रता कर रहे थे। रेप करने में असफल होने
पर युवकों ने युवती को बालकनी से नीचे फेंक दिया था, जिससे युवती की मृत्यु हुई
थी। पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी दोस्त शुभम राय को गिरफ्तार कर
लिया है, जबकि समीर सिंह को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।
यह भी पढ़ें- यूपी के नत्थे सिंह ने मेरठ में लालटेन की रोशनी में बनाया था आजाद भारत का पहला तिरंगा झण्डा
उत्तर
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी
कोतवाली क्षेत्र स्थित बहुमंजिला
भवन सेलिब्रिटी मीडोज की नौवीं मंजिल से गिरकर युवती की मृत्यु के मामले में झकझोर देने वाली सच्चाई सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जांच में
सामने आया है कि युवती अपने आप नौवीं मंजिल से नहीं गिरी थी बल्कि, पार्टी के दौरान नशे में युवती के दो
दोस्त उसके साथ अभद्रता कर रहे थे। रेप के प्रयास में असफल होने पर युवकों ने युवती को
बालकनी से नीचे फेंक दिया था। जिससे उसकी मृत्यु हुई थी।
इंस्पेक्टर
अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती पारिवारिक मित्र के घर पार्टी में गई हुई
थी। रविवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे बालकनी से युवती के गिरकर मरने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने घटना
स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की थी। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया था कि
युवती अपने दोस्त के साथ खड़ी होकर बातचीत कर रही थी और अचानक से नीचे गिर गई थी। शुरुआती जांच के बाद माना जा रहा था कि शराब पीने के बाद बालकनी में
अचानक बैलेंस बिगड़ने से युवती नीचे गिर गई और उसकी मृत्यु हुई है।
लेकिन युवती की मां ने घटना को हत्या बताते
हुए समीर वर्मा और शुभम राय पर अभियोग पंजीकृत करवाया था। युवती की मां ने बताया
कि उसकी बेटी की हत्या करने के लिए षड्यंत्र रचा गया था। युवती
की मां का आरोप है कि शुभम राय और समीर सिंह ने नशे में वासना की पूर्ति न होने के
कारण जान-बूझकर उसकी बेटी को नौवीं मंजिल से नीचे गिरा दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो
गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को शुभम राय को जी-20 चौराहे के पास से
गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी समीर की तलाश कर रही है।