उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने रविवार की शाम को अपने मिर्जापुर दौरे के दौरान जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंद कैदियों से बातचीत की और उन्हें अपराध छोड़ने का संकल्प दिलाया। इस दौरान मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बंदियों को सुंदर कांड और श्री हनुमान चालीसा की प्रतियां बांटी।
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी समस्याएं, बोले- ‘भूमाफिया के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई’
मिर्जापुर के जिला कारागार पहुंचने पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति का प्रभारी जेल अधीक्षक अरुण मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से बात की। बातचीत में बंदियों ने जेल की सभी व्यवस्थाओं की मंत्री धर्मवीर प्रजापति से प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी भी कारागार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों को अपराध छोड़ने का संकल्प दिलाते हुए आगे के लिए प्रेरित किया। जब मंत्री जी कैदियों से बात कर रहे थे, तभी कई बंदी भावुक हो गए।