Meeruth News- उत्तर
प्रदेश में मेरठ जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी दीपक रस्तोगी
के बेटे लक्ष्य रस्तोगी से आर्मी अधिकारी बनकर 44 लाख रुपए की ठगी करने का मामला
सामने आया है। आरोपी ने गणपति की मूर्तियां खरीदने का ऑर्डर फोन पर दिया था और
ऑनलाइन पेमेंट के बहाने रुपए ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर से अयोध्या निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, श्री रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी
सदर बाजार स्थित जॉली शॉपिंग सेंटर के संचालक दीपक
रस्तोगी ने बताया कि उसके साथ 44 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस के अनुसार 26 जनवरी को
जॉली स्टोर के संचालक दीपक रस्तोगी के बेटे लक्ष्य रस्तोगी को किसी व्यक्ति ने स्वयं
को आर्मी अधिकारी बताकर फोन किया था। उसने फोन पर गणपति भगवान की 10 मूर्तियां
खरीदने की बात कही। इस पर लक्ष्य ने वाट्सएप मोबाइल पर मूर्तियों के सैंपल भेज
दिए। आरोपी ने एक मूर्ति का डिजाइन पसंद कर लिया और उसी डिजाइन की 10 मूर्तियों का
ऑर्डर कर दिया।
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए आरोपी ने बैंक खाता नम्बर सत्यापित कराने के लिए कहा कि 5 रुपए भेज दें। लक्ष्य ने 5 रुपए भेजे, तो आरोपी ने वापस बैंक खाता नम्बर पर 15 रुपए भेजकर बैंक खाता नम्बर सत्यापित करा दिया। इस तरह आरोपी ने दुकानदार के
बैंक खाते से 44 लाख रुपए निकाल लिए।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने दुकानदार
को अपनी बातों में फंसा लिया। फोन पर बार-बार ओटीपी मांगता रहा। इस तरह आरोपी ने
दुकानदार के बैंक खाते से 44 लाख रुपए निकाल लिए। दुकानदार को बाद में इसका पता चला।
उसने आरोपी के मोबाइल पर कॉल किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद
धोखाधड़ी का मामला समझ में आने पर पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई करने की सहायता
मांगी। एसपी क्राइम अनित कुमार के अनुसार मामले
की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।