तिरुवनंतपुरम: केरल में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या करने में दोषी पाए गए, PFI के 15 आतंकियों को मौत की सजा सुनाने वाली जज श्रीदेवी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जज श्रीदेवी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
बता दें कि मंगलवार को मवेलिकारा जिला के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय- I की न्यायाधीश श्रीदेवी वीजी ने केरल में 4 साल पूर्व हुए भाजपा नेता के हत्याकांड मामले में फैसला सुनाया था। न्यायाधीश श्रीदेवी ने भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास के हत्याकांड में दोषी पाए गए PFI के 15 आतंकियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। साथ ही कोर्ट ने यह भी माना था कि यह सिर्फ एक हत्या ही नहीं बल्कि वीभत्स घटना थी। जिससे बाद से जज श्रीदेवी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
कब हुई थी भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या
रंजीत श्रीनिवास भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव व पेशे से वकील थे। किसी बात से नाराज होने के चलते प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों ने 19 दिसंबर 2021 को उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। श्रीनिवास की हत्या करने के लिए दोषी अलाप्पुझा नगर पालिका के वेल्लाकिनार स्थित उनके घर पर पहुंचे। यहां हत्यारों ने रंजीत के परिवार वालों के सामने ही उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे देश में यह हत्याकांड चर्चा का विषय बन गया था।