Gorakhpur News- गोरखनाथ
मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम लगाया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने रविवार को लगभग 300 से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम योगी ने लोगों की
समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया है।
यह भी पढे़ें- देवरिया जिले के 2 मासूम पोलियोग्रस्त भाइयों को देख भावुक हुए सीएम योगी, बोले इलाज में नहीं होने देंगे कोई कमी
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। इन समस्याओं
में सबसे ज्यादा जमीन से जुड़ी समस्याएं रही। इसके अलावा मारपीट
के मामले और जनहित व लोक कल्याण से जुड़ी
हुई समस्याएं थी। कई लोग तो अपनों के इलाज में आ रही आर्थिक समस्याओं के निराकरण
की अपील भी लेकर जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने लोगों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी, उनके हाथों से प्रार्थना पत्रों को
लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री
ने सबको शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान दिलावाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीमारों
के इलाज के लिए जनता को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
जनता दर्शन कार्यक्रम में बस्ती जनपद के जगदीशपुर
क्षेत्र से आए 22 वर्षीय शिव कुमार प्रजापति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायता
मांगी। शिव कुमार ने कहा कि उनके पुश्तैनी मकान की छत उनके गांव के ही रहने वाले दबंग मेंहदी
हुसैन नहीं बनने दे रहा है।
शिव कुमार ने बताया कि वे दो भाई हैं। माता-पिता
का निधन उनके बचपन में ही हो जाने के कारण काम के सिलसिले में वे अक्सर गांव से बाहर
रहते हैं। जर्जर पुश्तैनी मकान में उन्होंने किसी तरह तीन साल में दीवारें
खड़ी की हैं। जब छत बनने की बारी आई तो मेंहदी हुसैन उन्हें निर्माण कराने से रोक रहा है। वो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां देता रहता है।