कानपुर: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। रविवार की सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। हल्की बारिश के साथ ठंड ने वापसी की है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ समेत 44 जिलों में रविवार को मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली का असर देखा गया। आगामी 48 घंटे के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी एवं बादल छाए रहने का अनुमान है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आया है, जो जम्मू कश्मीर के ऊपर आ जाएगा। उसकी वजह से कानपुर मंडल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं पर बूंदा-बांदी और बादल भी छाए रहने की आशंका है। जो 4 से 6 फरवरी तक रहेगा।
इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस निकल जाएगा।
डॉ एसएन सुनील पांडेय ने बताया पूरे गंगा के मैदानी भागों में उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं आनी शुरू होंगी, जिससे तापमान गिरेगा। आज भी 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रात में गिरा है और इस तरह रात की सर्दी लगातार जारी रहेगी, अब सूर्य उत्तरायण हो गया है और पृथ्वी के नजदीक सूर्य आ गया है तो दिन में राहत भरा मौसम रहेगा। धूप भी चमकदार निकलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजराधानी लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, शाहजहॉंपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ वर्षा होने की आशंका जताई गई है।