kushinagar news: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। बता दें कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 जोल्हिनिया क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया। बीते रविवार की आधी रात को एक ऑटों में अनियंत्रित ट्रक और आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार आठ लोगों में से चार की मौत हो गई, तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस समेत 108 नंबर एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहीं पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोरखपुर के राज आई हॉस्पिटल पहुंचे आंखों के मरीज
दरअसल, हाल ही में पुली ग्राम सभा में आंख कैंप लगा हुआ था, जहां काफी संख्या में मरीजों ने जांच भी करवाई थी। इसी दौरान जिन लोगों की आंखों में ज्यादा दिक्कत थी उन्हें गोरखपुर के राज आई हॉस्पिटल बुलाया गया था। इसी सिलसिले में कुछ मरीज अपनी आंख दिखाने के लिए राज आई हॉस्पिटल आए हुए थे, लेकिन काफी रात होने के चलते उन्हें साधन नहीं मिल सका।
ये भी पढ़ें: बदला यूपी का मौसम, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश
घने कोहरे ने ले ली चार लोगों की जान
साधन न मिलने से परेशान लोगों ने गांव का ही एक ऑटो बुक कर घर वापस लौट ही रहे थे कि, रात में घना कोहरा होने के चलते तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और अर्टिगा कार अचानक सवारी से भरी ऑटो में जा भिड़ी। जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया। लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौजूद ढाबा संचालक घटनास्थल पर पहुंचा और एंबुलेंस समेत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत देखते ही डॉक्टर्स ने सभी घायलों को गोरखपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं हादसे में जान गवाने वाले चार मृतकों की पहचान पिडरा निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।