लखनऊ: विधानसभा में सोमवार को नवनिर्मित राम मंदिर पर बधाई प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव का सपा के 14 विधायकों ने विरोध किया। राम मंदिर धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध करने वाले सपा के 14 विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर मंगलवार की देर शाम तक #रामद्रोही_सपा ट्रेंड करता रहा।
राम मंदिर के बधाई प्रस्ताव पर 14 सपा विधायकों ने किया विरोध
दरअसल, यूपी के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में हाथ उठाने को कहा। प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर अधिकांश सदस्यों ने पक्ष में अपने हाथ उठाए। इसमें विपक्ष की ओर से बसपा के उमाशंकर सिंह ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। जबकि सपा के 14 सदस्यों ने प्रस्ताव के विपक्ष में अपने हाथ उठाए।
सदन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राम और राम मंदिर के विरोध पर सपा को खरी-खोटी सुनाई। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामान्य यूजर्स ने भी सपा विधायकों को आड़े हाथों लिया। यूजर्स ने सपा के विधायकों को रामद्रोही बताते हुए चुनावों में उन्हें सबक सिखाने की अपील की।
यह भी पढ़ें: सपा के 14 विधायकों ने राम मंदिर धन्यवाद प्रस्ताव का किया विरोध, भाजपा की मांग- 14 रामद्रोहियों के नाम सार्वजनिक हों!
सपा के इन 14 विधायकों ने किया राम मंदिर प्रस्ताव का विरोध
अयोध्या धाम में श्रीरामलला के मंदिर बनाए जाने पर बधाई प्रस्ताव पर सपा के 14 विधायकों ने विरोध किया। इन 14 विधायकों में मनोज कुमार पारस, लालजी वर्मा, स्वामी ओमवेश, जयकिशन साहू, संदीप सिंह, मो. ताहिर खां, डा. संग्राम यादव, महबूब अली, कविंद्र चौधरी, महेंद्र यादव, विजमा यादव, रफीक अंसारी, त्रिभुवन दत्त और आजमगढ़ के अखिलेश का नाम शामिल है।