भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले भारत के ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर थे। नई रैंकिंग के अनुसार, अब अश्विन तीसरे पायदान पर और रविंद्र जडेजा 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। बुमराह,, टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 15 विकेट लेकर अभी शीर्ष पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- भारत ने जीता विशाखापट्टनम टेस्ट, इंग्लैंड को 106 रन से हराया
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
बुमराह टेस्ट से पहले वनडे और टी-20 में भी नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं। ऐसे में टेस्ट में नंबर वन होते ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह तीनों प्रारूप में नंबर एक पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा बुमराह विराट कोहली के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। वह विराट के अलावा एशिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने तीनों फॉर्मेट में नंबर एक का पायदान हासिल किया है।
टेस्ट ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर
रविंद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन दूसरे और अक्षर पटेल 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में कोहली 7वें नंबर पर
भारत के विराट कोहली को दूसरा टेस्ट नहीं खेलने का नुकसान हुआ है और वह एक स्थान के नुकसान के साथ 7वें पायदान पर आ गए हैं।