हल्द्वानी हिंसा मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नैनीताल के जिलाधिकारी के साथ निरंतर समन्वय बनाकर रखें। उन्होंने एडीजी कानून-व्यवस्था और जिलाधिकारी को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि एक-एक उपद्रवी की पहचान कर उन पर करवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा, बनभूलपुरा में 4 की मौत, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में अबतक 4 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद हिंसा प्रभावित इलाके में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है। यहां की स्थिति को देखते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स की 4 कंपनियों को बुला लिया गया है। हल्द्वानी के अलावा देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों के कप्तानों ने अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाल रखा है। सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Haldwani: योजनाबद्ध तरीके से हुई हिंसा, कानून व्यवस्था को चुनौती देने का था प्रयास- DM
उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट
उधर,, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट है। यहां की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड की सीमा से सटे यूपी के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है।