Kaushambi news : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, भाजपा नेता के भाई के घर पर रखे पटाखों में अचानक आग लग गई। धमाका इतना तेज हुआ कि घर की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस विस्फोट के चलते इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि, इस घटना में किसी प्रकार की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
बाल-बाल बचे लोग
ये मामला सैनी कोतवाली के सिराथू नगर पंचायत कस्बे का है, जहां सिराथू से बीजेपी के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के बड़े भाई चंद्रिका प्रसाद उर्फ मुन्ना पटेल का घर है। जिस समय घर में धमाका हुआ उस वक्त पटेल की पत्नी और उनके बच्चे मौजूद थे। गनीमत रही कि जिस कमरे में धमाका हुआ परिजन उस कमरे में नही थे। ये धमाका सुन घर में मौजूद लोग जैसे ही बाहर निकले तो घटना का मंजर देख सहम उठे।
शादी के लिए आए थे पटाखे
इस
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि, हाल ही में चंद्रिका प्रसाद के बेटे की शादी थी जिसमें कुछ पटाखे बच जाने के कारण घर में रखे हुए थे। अचानक शार्ट सर्किट होने के चलते उन पटाखों में आग लग गई जिसके चलते आज इस प्रकार की एक बड़ी घटना घटी है।
DSP अवधेश विश्वकर्मा ने कही ये बात
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि घर मे रखे पटाखे के चलते ये तेज धमाका हुआ है। हालांकि, इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और इसी के साथ ही पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।