Bareilly
News- बरेली में भारतीय
जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर रजा के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि विरोध के बहाने तौकीर रजा लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: ईएमबी ने लगाया भ्रष्टाचार पर लगाम!, उत्तर प्रदेश ने हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि
वहीं इस मामले पर एसएसपी
घुले सुशील चन्द्रभान का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और
अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐहतियात के तौर पर इलाके में फोर्स तैनात है। वहीं एडीजी पीसी मीणा ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है। गिरफ्तारी जैसी कोई बात नहीं है। इस मामले में अराजक तत्वों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जायेगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और फोर्स को तैनात किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को ज्ञानवापी को लेकर आईएमसी प्रमुख
मौलाना तौकीर रजा ने जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। जिसको लेकर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन को भीड़
हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।