Gorakhpur News- मुख्यमंत्री सामूहिक
विवाह योजना के अंतर्गत गोरखपुर में 14
फरवरी को 1 हजार गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न होगा। इस विवाह
आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन और समाज कल्याण
विभाग के अधिकारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में
जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी के व्यास तलगृह में पूजा का मामला, इलाहाबाद HC में 15 फरवरी को अगली सुनवाई
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए
गए हैं। इन आवेदनों के सत्यापन के बाद करीब एक हजार जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न
कराया जाना प्रस्तावित है। प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए
खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपए विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते
में अंतरित कर दिए जाते हैं। 10 हजार रुपए के उपहार व शेष बची राशि को अन्य खर्च किए
जाएगें।
बुधवार को होने वाले 1000 कन्याओं के सामूहिक विवाह
के समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उन्हें आशीर्वाद देने के लिए जाएगें।
बता दें कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत यूपी सरकार की तरफ से वर-वधू को उपहार दिए
जाते हैं। इसमें वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी,प्रतिदिन उपयोग करने के लिए एक साड़ी और वर के लिए कुर्ता-पायजामा,
पगड़ी और फूल-माला दी जाती है। आभूषण में चांदी की पायल और बिछिआ भी उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके साथ ही गृहस्थी के समान भी
दिए जाते हैं।उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक समाज कल्याण विभाग द्वारा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 7620 विवाह संपन्न हो चुके हैं। अब इसमें एक हजार की संख्या और जुड़
जाएगी।