Siddharthnagar News- सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में नाबालिग बेटी की मौत
का मामला ऑनर किलिंग का निकला। हत्या उसके पिता ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार
को पिता को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पिता प्रहलाद ने मुम्बई जाने की साजिश रची और स्कूल के रास्ते में रोक कर बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- चित्रकूट: फिरौती ना देने पर व्यापारी के नाबालिग बेटे की निर्मम हत्या, हिरासत में लिए गए 3 आरोपी
एसपी प्राची सिंह ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि बेटी
की हत्या उसके पिता प्रहलाद ने गला दबा कर की है। एसपी
ने बताया कि आरोपी ने पहले से ही बेटी की हत्या करने की योजना बना ली थी। 9 तारीख
को वह घर से मुंबई रुपए कमाने जाने की बात कहकर निकला। रेलवे स्टेशन पहुंचा और मुबंई
जाने का टिकट लिया, लेकिन ट्रेन में सवार नहीं हुआ। वो बेटी के स्कूल के रास्ते
में रुक कर उसका इंतजार करता रहा। अगले दिन 10 फरवरी को बेटी को रास्ते में रोक कर
उससे बात करने लगा और अपने साथ ले गया। इसी बीच उसने बेटी का गया दबा कर उसकी हत्या कर
दी।
एसपी ने बताया कि 10 फरवरी को शोहरतगढ़
थाना क्षेत्र के एक गांव के पास बाग में छात्रा की लाश मिली थी। इसके बाद मृतका की
मां की शिकायत पर गांव के ही एक युवक अंकित पर हत्या का केस लिखा गया था। युवक को
हिरासत में लिया गया था। पुलिस का कहना है कि जांच में शुरू से ही
मामला संदिग्घ लग रहा था। हत्या का शक मृतका के घरवालों पर गया। पुलिस ने जांच
बढ़ाई तब सारा मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस मृतका के पिता की गिरफ्तारी में लग
गई और सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पिता ने बेटी की हत्या की
बात कबूल कर ली है।
पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि उनकी बेटी का गांव के ही अंकित नाम के एक लड़के से मिलना
जुलना था। कई बार उसने और उसकी पत्नी ने बेटी को समझाया, लेकिन वह मान नहीं रही
थी। उसकी हरकतों से गांव-समाज में बदनामी हो रही थी। शुक्रवार को जब वह स्कूल से
लौट रही थी तो रास्ते में उसे रोककर फिर समझाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने कहा कि
वह प्रेमी से मिलती रहेगी तो गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद
लाश बाग में छोड़ कर निकल गया।