Mathura News- मथुरा जिले में सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे
पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में स्लीपर कोच बस और कार एक-दूसरे से टक्करा गई।
जिससे कार में आग लग गई। कार में आग लगने के बाद उसमें
सवार 5 युवकों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ
पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- UP: RO-ARO परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों की जांच करेगी STF!, आयोग ने शासन को लिखा पत्र
मथुरा के पुलिस थाना महावन इलाके में सोमवार सुबह स्लीपर कोच बस और स्विफ्ट कार के आपस में टकराने
से भीषण हादसा हो गया। बस और कार के टकराने से आग लग गई। आग लगने से कार में सवार जैद सईद
खान, सरवर हुसैन, शिव किशन, अंशुमान यादव और शिव किशन की जिन्दा जलकर मौत हो गई।
पुलिस
ने बताया कि यमुना
एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे के लगभग स्लीपर कोच बस का टायर पंचर हो
गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से तेज रफ्तार में आ
रही कार बस से टक्करा गई। धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां धूं-धू कर जलने लगीं। हादसे
में स्विफ्ट कार संख्या डीएल 9 सीएसी
9726 में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस
ने बताया कि कार को फिरोजाबाद जिले का अंशुल यादव चला रहा था। बाकी 4 दिल्ली के गोविंदपुरी के हैं।
वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट
बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई थी। बस का टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़
गया और बस रोड पर तिरछी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार जाकर बस से
टकरा गई। बस में 50 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित है। आग की लपटें तेज थी, इस वजह
से कार में बैठे लोगों की मौत हो गई।