उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चौक के राजा बाजार इलाके में मंगलवार की सुबह 12वीं के एक छात्र दानियाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- चित्रकूट: व्यापारी पुत्र हत्याकांड में दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार
सुसाइड करने से पहले छात्र ने मोबाइल में एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी थी। वहीं मृतक के दोस्तों के अनुसार,, दानियाल ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। इस वजह से वह एक बड़ी रकम हार चुका था। इस मामले में उसे परिजनों से कई बार डांट भी खानी पड़ी थी। फिलहाल, अभी तक पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
दरअसल राजा बाजार इलाके में रहने दानियाल के परिजनों के मुताबिक,, सोमवार को वो रात में खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब उसकी मां उसे पढ़ाने के लिए जगाने गई, तो उसने कमरे में बेटे को फंदे से लटकता हुआ पाया। उसे तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दानियाल को मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में एसीपी चौक राजकुमार सिंह के अनुसार,, मृतक दानियाल की परीक्षाएं चल रही थीं। सोमवार को उसका आईएससी बोर्ड का गणित का पेपर हुआ था और मंगलवार को अंग्रेजी का पेपर था। एसीपी ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि परीक्षा के दबाव में दानियाल ने ये आत्मघाती कदम उठाया हो। हालांकि उसके कुछ दोस्तों ने बताया कि दानियाल का गणित का पेपर अच्छा हुआ था। वहीं, दानियाल ऑनलाइन गेमिंग बहुत करता था। कहीं उसके फेर में फंसकर तो उसने जान नहीं गंवा दी। इन सभी बातों को लेकर पुलिस आशंका जता रही है। बता दें कि दानियाल के सुसाइड नोट में किसी भी वजह का जिक्र नहीं किया गया है।