Chitrakoot
News Update- चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के व्यापारी के 16 वर्षीय
पुत्र सुधांशु की 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस
ने घटना में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग है।
पुलिस ने जल्द ही एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: दो पक्षों में मारपीट, भाजपा कार्यकर्ताओं के दखल के बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रैपुरा
कस्बा निवासी व्यापारी राजधर के 16 वर्षीय पुत्र सुधांशु का अपहरण कर लिया गया था। 12 फरवरी को
फोन कर अपहरणकर्ताओं ने बेटे की सलामती के लिए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
फिरौती की रकम नहीं देने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की मां मंजू ने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को सूचना दी थी। जिस मोबाइल
नम्बर से धमकी दी गई थी, उसके सिम धारक दद्दू पटेल को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था।
चोरी के सिम से बेटे के अपहरणकर्ता दे रहे थे पिता को धमकी
उसने बताया कि यह सिम मेरे फोन से दो
दिन पूर्व चोरी हो गया था। पुलिस ने जब दद्दू पटेल को फिरौती मांगने वाले बदमाशों
की कॉल पर आवाज सुनाई तो कॉल करने वाले व्यक्ति की आवाज सुनकर उसकी पहचान विनय
पटेल के रुप में की। इस पर पुलिस टीम ने विनय पटेल को गिरफ्तार करके घटना
का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त विनय पटेल ने मृतक किशोर
के गांव के रहने वाले दो नाबालिग लड़को समेत एक अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर फिरौती के
लिए अपहरण की योजना बनाई थी। अभियुक्त विनय कुमार व दो नाबालिग लड़को को पकड़ा गया है। उनका एक साथी फरार है,
जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।