Fatehpur news: उत्तर-प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। एक ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले से सामने आया है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक झोपड़ी में सो रहे अधेड़ किसान हरिशचंद्र की बीते बुधवार को कुछ अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद घटना को अंजाम दें आरोपी मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की इस जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी किसान हरिशचंद्र का खैराबाद गांव स्थित खेत में एक निजी ट्यूबेल है। जहां बनी झोपड़ी में हर दिन की तरह वो बीते 13 फरवरी की शाम को घर से खाना खाकर सोने गया था। लेकिन, काफी देर होने के बाद भी 14 फरवरी की शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिससे परेशान भतीजा यश खेत जा पहुंचा, जहां जमीन पर शव पड़ा देख हैरान रह गया। चीखते-चिल्लाते अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। ये सुनते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया।
हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी फोरेंसिक टीम ने झोपड़ी के पास से एक कुल्हाड़ी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि
मृतक किसान हरिश्चन्द्र से किसी बात को लेकर पत्नी मुहिया से अनबन चल रही थी, जिससे नाराज पत्नी अपने मायके चांदपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर जाकर 8 सालों से रह रहीं है। जो घटना की सूचना मिलते ही रोशनपुर गांव जा पहुंची। बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला के दो लड़के हैं जो सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं।
वहीं हत्या मामले की जांच में जुटे थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।