Gorakhpur
News- गुरुवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति वंदन
सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका
मिशन से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया और 3617 स्वयं सहायता समूहों को 54 करोड़ 25 लाख रुपए
का अंशकालिक ऋण भी वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अन्तर्गत महिलाओं का विकास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कानपुर: पति ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या की कोशिश, कई बैंकों से ले रखा था कर्ज
गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में
नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महिला आबादी को
विकसित करके ही सरकार विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकती है। उनके हितों के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। पीएम मोदी के नारी सम्मान व सुरक्षा के विजन के अनुसार गोरखपुर में सभी महिला
स्वयं सहायता समूहों एवं एनजीओ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत अपने पैरों पर खड़ा
होकर स्वावलम्बन का जीवन व्यतीत कर रही है।
संसद व विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी
सीएम योगी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को
बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया था। इसके तहत अब लोकसभा व विधानसभा
चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। विगत समय से लोकसभा व
विधानसभाओं में देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व बहुत कम था। अब बिना किसी भेदभाव
के उनका 33 प्रतिशत
स्थान आरक्षित रहेगा।
महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी ने शुरू किए कई कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण
के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना
आदि की केन्द्र बिन्दु महिलाएं रही हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार आज हर महिला को बिना भेदभाव के सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।
शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से केवल गोरखपुर में 61556 पात्रों
को आवास का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर में 38866 लोगों को
आवास का लाभ प्राप्त हुआ है।