Kanpur News- कानपुर में 11 फरवरी को दिल
दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात में पति ने पत्नी और बेटी का
गला दबाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। पत्नी-बेटी की हत्या के आरोपी पति को
गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पति-पत्नी ने कई बैंकों से लोन
ले रखा था और अदा नही कर पा रहा था। बैंक वालों की प्रताड़ना के डर से दोनों ने
आत्महत्या करने की सोची। पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद उसने अपनी जान देने
की कोशिश की पर बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें- कानपुर: अटल आवासीय विद्यालय में 29 फरवरी तक प्रवेश ले सकेंगे छात्र, योगी सरकार ने बढ़ाई समय-सीमा
लखनऊ की निशा जायसवाल से की थी लव-मैरिज
थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन जायसवाल है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने
लखनऊ में खदरा की रहने वाली निशा जायसवाल से वर्ष 2019 में प्रेम
विवाह किया था। इस शादी को लेकर मेरा भाई राजेश जायसवाल और दो बहने संगीता और नीतू
नाराज थी। उससे कोई संबंध नहीं रखता था। शादी के बाद 30 सितम्बर 2019 को
बेटी आशवी पैदा हुई। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उसने भदौरिया मार्केट में
आशवी जनरल स्टोर के नाम से एक दुकान खोली। दुकान खोलने के लिए मैंने इंडसलैन्ड बैंक, मनी बाक्स, सुजीत
फाइनेन्स बैंक से लाखों रूपए का लोन लिया था। इसके अलावा पत्नी निशा के नाम
से भी बैंक से कर्ज ले रखा था।
बैंको की प्रताड़ना के डर से पत्नी के बाद की
बेटी की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंको
से लिए कर्ज की किस्तें जमा नहीं कर पा रहा था और कर्ज बढ़ता ही जा रहा था। रिकवरी एजेंट परेशान कर रहे थे।जिसकी
वजह से बीते काफी दिनों से हम लोग परेशान चल रहे थे। 11 फरवरी को उसने
और पत्नी ने आत्महत्या का मन बना लिया और वारदात की रात चार गोली भांग और शराब
लेकर आया। दोनों ने भांग खाया और शराब पीकर लेट गए।
रात में मैंने पहले दुपट्टे से
पत्नी का गला कस कर हत्या कर दी और उसके बाद उसी दुपट्टे से बेटी को मार डाला। वारदात
को अंजाम देने के बाद उसने भी आत्महत्या की कोशिश की और बिजली का तार पकड़ लिया लेकिन
झटका लग गया। इसके बाद एक धारदार चाकू से अपने आप को घायल कर लिया और जब आंख खुली
तो अस्पताल में था। पुलिस ने पत्नी और बेटी के कातिल अर्जुन जायसवाल के खिलाफ
हत्या का मुकदमा दर्ज करके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।