मणिपुर: चुराचांदपुर जिले में गुरुवार की रात लगभग 400 लोगों की भीड़ ने एसपी कार्यालय पर धावा बोल दिया। भीड़ ने एसपी कार्यालय पर पथराव किया और आगजनी भी की। जिससे आसपास के कई स्थानों पर आग लग गई। भीड़ के उपद्रव को देखते हुए पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस उपद्रव में 2 लोगों की मृत्यु, वहीं लगभग 25 लोग घायल हुए हैं।
हिंसा के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने 5 दिनों तक के लिए इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस के अनुसार, एसपी ऑफिस पर हमला करने वाले लोग, एक पुलिस कॉन्स्टेबल को निलंबित किए जाने का विरोध कर रहे थे। हमलावरों को कहना था कि कॉन्स्टेबल को गतल तरीके से सस्पेंड किया गया है। उसकी तत्काल बहाली की जाए।
वहीं, चुराचांदपुर पुलिस के अनुसार जिस कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है, उसकी बदमाशों के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मणिपुर पुलिस के अनुसार, 14 फरवरी को कॉन्स्टेबल सियामलालपॉल का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में कॉन्स्टेबल बदमाशों के साथ दिखाई दे रहा था। इस दौरान कांस्टेबल सियामलालपॉल ने बदमाशों के साथ बंकर में सेल्फी भी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद मामला एसपी के संज्ञान में आया, तब कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
यह भी पढें: मणिपुर में 23 साल बाद दिखाई गई हिंदी मूवी, सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ‘उरी’ का प्रदर्शन
बता दें कि इंफाल ईस्ट में बीते मंगलवार 13 फरवरी को भी हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 1 की मौत जबकि तीन लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने पेंगेई स्थित एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला बोला और हथियार लूटने का प्रसाय किया था। साथ ही तेजपुर क्षेत्र में इंडिया रिजर्व बटालियन की पोस्ट पर भी उपद्रवियों ने हमला किया। इस दौरान हमलावर 6 AK-47, 4 कार्बाइन, 3 राइफल, 2 LMG और कुछ ऑटोमैटिक हथियार लूट ले गए थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।