सहारनपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के कोतवाली देहात क्षेत्र में सत्संगियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: MIET की छात्रा का संदिग्ध हालत में हाॅस्टल के पंखे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे 30 लोग
जानकारी के अनुसार,,शुक्रवार को कोतवाली देहात इलाके में बेहट उपकेन्द्र से राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र पिलखनी में सेवा करने जा रहे 30 सत्संगियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को घुन्ना गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की इस भिड़ंत के कारण सत्संगियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो सत्संगियों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
घटना के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दो श्रद्धालुओं के मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकियों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 लोग घटना में घायल हुए थे, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नगर विधायक ने घायलों का हाल-चाल जाना
उधर,, घटना की जानकारी होने पर नगर विधायक राजीव गुंबर ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने सीएमएस को घायलों का बेहतर उपचार मुहैया कराने की बात कही।