Ayodhya news: उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए एक बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी मंडलों से भाजपाई अयोध्या के लिए आज यानि सोमवार को श्री राम भगवान के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां सभी भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए है।
हर बूथ से तीन रामभक्तों को मिला श्री रामलला के दर्शन का मौका
अयोध्या रवाना हुए सभी भक्तों में से सबसे ज्यादा प्रभु श्री राम लला के दर्शनों के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है तो वो है मथुरा के राम भक्त। जहां प्राण प्रतिष्ठ होने के बाद से ही अयोध्या जाने के इंतजार में बैठे हुए है। जिसे लेकर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने बताया कि यात्रा के लिए रामभक्तों के नामों का चयन कर लिया गया है। हर बूथ से तीन रामभक्तों को श्री रामलला के दर्शन का मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें: भारत ने जीता राजकोट टेस्ट, इंग्लैंड को 434 रन से हराया, रविंद्र जडेजा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
श्री राम भक्तों के लिए की गई ये व्यवस्थाएं
आपको बता दें कि चयनित रामभक्तों में 03 हजार से अधिक रामभक्त 50 बसों के माध्यम से अयोध्या नगरी पहुंचेंगे। जहां रामभक्तों के लिए भोजन और ठहरने तक की सम्पूर्ण व्यवस्था भाजपा पार्टी ने की है। तो वहीं यात्रा के आरंभ में राया कट पर सभी बसों के रामभक्तों के लिए भोजन के पैकेट और पानी की बोतलों की व्यवस्था भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी रामभक्तों को कोई परेशानी न हो सके।