प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की करीब 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और निवेशक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- ‘कल्कि धाम’ का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, कहा- ‘अब समय का चक्र घूम चुका है’
यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ने वाली राज्य सरकार के लिए सोमवार का दिन काफी अहम रहा। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश गर्व करता है कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी बदल रहा है और विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले दुनिया भर के निवेशक चुनाव के वक्त भारत में निवेश करने से बचते थे, लेकिन अब ये स्थिति नहीं है। निवेशकों को भारत की स्टेबिलिटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी वो राज्य है, जहां देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे हैं, जहां देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं, जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है। वाराणसी और अयोध्या आने वाले लोगों से पीएम ने अपील की,, कि जब भी घूमने की प्लानिंग करें,, तो अपने पूरे बजट का 10 प्रतिशत, वहां से खरीदारी करने के लिए निकालें। इससे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में लोगों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी, एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक भागदौड़ करनी पड़ती थी,, लेकिन अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आती है। पीएम ने कहा कि जब तक सभी लाभार्थियों को उनका हक नहीं मिल जाता, सरकार शांत नहीं बैठेगी।
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका सम्मान देश के गरीब, मजदूर और किसान का सम्मान है। कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर सिर्फ एक ही परिवार का हक मानते रहे हैं।