Varanasi News- हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी को वाराणसी
में आ रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले संत रविदास मंदिर में
दर्शन करेंगे। उनके भव्य स्वागत के लिए सोमवार को पार्टी के बड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई। क्षेत्रीय
अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि इसके लिए व्यापक योजना
बनाकर सभी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: मोदी मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए यूपी ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है – सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 22 फरवरी को
काशी आगमन हो रहा है। पीएम के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा संगठन की ओर से बैठके की जा रही हैं। कार्यकर्ता वाराणसी में भगवान श्रीराम के जयघोष से
प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। पीएम मोदी के बाबतपुर एयरपोर्ट से ही भव्य स्वागत
के लिए पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक
हुई।
भाजपा पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल
ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की
प्राण-प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को काशी के सांसद एवं देश के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। पीएम मोदी के काशी आगमन पर
उनका भव्य स्वागत हो, इसके लिए व्यापक योजना बनाकर सभी की जिम्मेदारियां
तय की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को
प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात जनसभा को
संबोधित करेंगे। संत रविदास मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
करखियावं स्थित बनास डेयरी के अमूल प्लांट आएंगे। जहां वे हजारों करोड़ की
परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित
करेंगे। दिलीप पटेल ने बताया कि करखियावं में आयोजित
जनसभा में बड़े स्तर पर जनसहभागिता हो, इसके लिए जनसभा स्थल के आस-पास के
गांवों में वृहद जन सम्पर्क कर लोगों को जनसभा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा
है।