लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित बाजपेई कचौड़ी भंडार की दुकान पर आज शुक्रवार काे जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मार कर मशीनें जब्त की हैं. वहीं, अधिकारी आमदनी से जुड़े बिल की जांच में जुटे हुए हैं. महिला अधिकारी सहित 10 लाेगाें ने दुकान पर छापे मारी की थी.
जीएसटी अधिकारी परितोष मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बाजपेई कचौड़ी भंडार की दुकान पर डेली बिल की जांच की गई है. फिलहाल तीन घंटे की जांच हुई है. इसी क्रम में आगे भी जांच पड़ताल जारी रहेगी.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी