Varanasi News- चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू के
नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग केंद्र में 147.39 करोड़ की लागत से 2 हजार 45 वर्गमीटर में
भूतल सहित 6 मंजिला इमारत बनेगी। इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में वृद्ध रोगियों के
इलाज के लिए 200 बेड होंगे। इसके बनने से सबसे ज़्यादा
लाभ बुजुर्गों को मिलेगा। इस सेंटर के बनने से बुजुर्गो
को इलाज कराने के लिए ज़्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। यहां पर सभी बीमारियों का इलाज
हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- अयोध्या धाम को जल्द मिलेंगे तीन नए पथ, श्रीरामलला के दर्शन की आसान होगी राह
वाराणसी
के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में रोगियों की सुविधा के लिए 200 बेड का
वृद्धावस्था केंद्र बनेगा। नेशनल सेंटर ऑफ़ ऐजिंग का निर्माण वृद्ध रोगियों के लिए
वरदान से कम नहीं है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्तर्गत इस प्रस्ताव
को मंज़ूरी मिल गई है। यहां पर पंजीकरण, फार्मेसी, रेडियो
डायग्नोसिस, फिजियोथेरेपी, योग, ध्यान और अनुसंधान प्रयोगशाला की सुविधा होगी। ओपीडी कॉम्प्लेक्स
में डाक्टरों के लिए 14 कमरे होंगे। इसके अलावा 40 बेड के वार्ड और 6 एचडीयू सहित 138 बेड होंगे।
डायलिसिस के छह बेड, आईसीयू में 20 बेड, डे केयर में छह बेड, ऑपरेशन में 10 बेड और निजी
वार्ड में 20 बेड होंगे।
उल्लेखनीय
है कि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के
लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम-राष्ट्रीय वरिष्ठ जन स्वास्थ योजना के अन्तर्गत बीएचयू को
वर्ष 2014 में क्षेत्रीय जराचिकित्सा केंद्र के रूप में नामित किया था। इस योजना
के अंतर्गत 2018 में चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में जराचिकित्सा विभाग बनाया
गया और एमडी जराचिकित्सा पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया। जराचिकित्सा विभाग, चिकित्सा
विज्ञान संस्थान बीएचयू उत्तर प्रदेश का पहला विभाग है, जहां एमडी जराचिकित्सा की
पढ़ाई होती है। राष्ट्रीय प्रोग्राम के दिशा निर्देशों के अनुसार नेशनल एजिंग
सेंटर एक बहुमंजिला इमारत होगी।
नेशनल
सेंटर ऑफ़ ऐजिंग में ओपीडी कॉम्प्लेक्स 14 कमरे चिकित्सकों के होंगे। इसमें
पंजीकरण, फार्मेसी, रेडियो डायग्नोसिस, फिजियोथेरेपी, योग, ध्यान और अनुसंधान प्रयोगशाला होगी। इसके निर्माण की कुल लागत
147.39 करोड़ आएगी। 2045 वर्गमीटर में ग्राउंड तल से 6 मंजिला भवन में 3 वार्ड में
40 बेड और 6 एचडीयू वार्ड में 138 बेड के होंगें। डायलिसिस के लिए 6 बेड, आईसीयू के लिए 20 बेड, डे केयर में 6
बेड, ऑपरेशन थिएटर में 10 बेड के साथ
20 कमरों का निजी वार्ड भी होगा।