Meerut news : एमएसपी की गारंटी समेत कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) इन दिनों धरना प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच भाकियू के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया। जहां आज बुधवार को मेरठ में पहुंचकर हजारों की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई खुद किसान नेता राकेश टिकैत ने की।
हजारों की संख्या में किसान कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंच गए
आपको बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार 21 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। जिसके चलते मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोलते हुए धरना प्रदर्शन किया। हैरानी की बात तो ये रही कि कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग लगा रखा था। जिसे ट्रैक्टरों की मदद से हटाते हुए हजारों की संख्या में किसान कलेक्ट्रेट के अंदर जा पहुंचे। जिससे माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक तक हो गई।
मेरठ धरने में शामिल नहीं हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष नरेश टिकैत
बताया जा रहा है कि इस मेरठ किसान धरने में भाकियू के राष्ट्रिय अध्यक्ष नरेश टिकैत के शामिल होने की बात कही गई थी, लेकिन वे नरेश टिकैत यहां मौजूद होने के बजाय मुजफ्फरनगर धरने में नजर आए। जिसके चलते किसान नेता राकेश टिकैत को मेरठ धरने में शामिल होना पड़ा।
ये भी पढ़ें : UP Weather News: यूपी के इन जिलों में अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान करेंगे
जानकारी के अनुसार, मेरठ में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोलते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान करने , किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने के साथ कई मांगों को पूरी करने की मांग की। जहां किसान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान भी करेंगे।