13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी आम चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार,, आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की टीम इस समय राज्यों का दौरा कर रही है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग का दौरा पूरा होने के बाद तारीखों की घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- आगरा: चुनाव आयोग की टीम की समीक्षा बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया गया जोर
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीती थी 303 सीटें
बता दें कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। इस आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कुल 353 सीटें जीती थी।