Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। फरीदपुर क्षेत्र नवादा बिलसंडी गांव में 23 फरवरी आज शुक्रवार को एक झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। तो वहीं एक मासूम बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस, डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
आग हादसे में तीन बच्चों की हुई मौत
दरअसल, नवादा बिलसंडी गांव में एक मकान की छत पर पुआल रखा था, जिसमें अचानक से आग लगने के कारण जलता हुआ पुआल नीचे बनी झोपड़ी पर जा गिरा। जिसके चलते झोपड़ी में आग लग गई। बता दें कि झोपड़ी में जिस वक्त आग लगी उस समय कुछ बच्चे लुकाछिपी खेल रहे थे। जिनमें से चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे। आग लगता देख बच्चों की चीख-पुकार मचने लगी। जिसे सुनते ही परिजन और पड़ोसी दौड़ पड़े। जिनकी मदद से आग को तो बुझाया जा सका। लेकिन तब-तब चारों बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे। जिनमें से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मासूम बच्ची की हालत बनी गंभीर
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक बच्चे रिश्ते में चचेरे-तहेरे भाई-बहन थे। जिनमें से एक का नाम प्रियांशी पुत्री भीम, मानवी पुत्री अमिताभ, नैना पुत्री सुखवीर है। वहीं आग हादसे में गंभीर रूप से झुलसी मासूम नीतू पुत्री अमिताभ को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: RaeBareli news: दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी ऑफिस परिसर में की आत्महत्या की कोशिश, कार्रवाई ना होने से थी परेशान
डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे
वहीं घटना की सूचना पर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान पुलिस फोर्स के साथ गांव जा पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंच अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को सांतवना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है। फिलहाल, डीएम ने इस घटना मामले में जांच के निर्देश भी दिए हैं।