कोलकाता: शुक्रवार को यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले में फरार आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली की महिलाएं सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं अपने हाथों में लाठी और झाड़ू लिए हुए दिखीं। महिलाओं के प्रदर्शन के चलते इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी।
अतिरिक्त पुलिस निदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार भारी पुलिस दल के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं से सड़कों पर विरोध करने के बजाय जिला प्रशासन से संपर्क करने और अपनी शिकायतें दर्ज कराने की अपील की। दूसरे वरिष्ठ पुलिसकर्मियों ने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं।
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन को कब्जा करने के बाद उस पर खारा पानी बहाकर खराब कर दिया गया था। अब उन जमीनों पर मछली पालन किया जा रहा है। इस बीच भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और विधायक अग्निमित्र पॉल के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने संदेशखाली जाते समय बीच रास्ते में रोक दिया।
भोजेरहाट इलाके में रोके जाने के बाद चटर्जी और पॉल को पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई। इस दौरान भाजपा समर्थकों और पुलिसवालों के बीच हल्की झड़प भी हुई। बाद में चटर्जी को हिरासत में लिया गया और पुलिस उन्हें मध्य कोलकाता के लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय लेकर पहुंची।