Kasganj News: उत्तर प्रदेश के थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के समीप गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। जिसमें बच्चों और महिलाओं समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की तालाब में डूबने मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा लगातार राहत और बचाव का कार्य जारी है। कई गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी ने पुष्टि की है जिसमें उन्होंने बताया है कि 7 बच्चे, 8 महिलाओं समेत 15 शवों को बाहर निकाला जा चुका है। जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटनास्थल पर चीख पुकार मची है। आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायल श्रद्धालुओं को इलाज हेतु पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।
अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।
आपको बता दें यह पूरी घटना कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई। जहां एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे।
तभी दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान-
CM योगी आदित्यनाथ ने कासगंज सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। वहीं सभी गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रूपए देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी घायलों का तत्काल निःशुल्क उपचार कराने का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या आएंगे नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद, रामलला को अर्पित करेंगे 5 तरह के चांदी के आभूषण !