बेंगलुरु: कर्नाटक की 4 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी मतदान हुआ। जिसमें से 3 पर कांग्रेस पार्टी व 1 सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन के समर्थकों ने जीत की खुशी में खूब जश्न मनाया। लेकिन अब इसी जश्न को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन के समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया जा रहा है।
हालांकि, इस आरोपों का नासिर हुसैन ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव जीतने के बाद,समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि ‘नासिर साहब जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। भाजपा का आरोप है नासिर खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। बीजेपी की शिकायत पर इस मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वीडियो की जांच करवाने के बाद जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस एक पार्टी नहीं…यह देश को लूटने और धन इकट्ठा करने के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कई पैदल सैनिकों वाला एक परिवार है। खाना खिलाने वाले के हाथों को काटना कांग्रेस साम्राज्य की प्रकृति में है! 65 वर्षों तक भारत को लूटना पर्याप्त नहीं था, अब हमें कांग्रेस की सच्ची वफादारी देखने को मिल रही है। जब कांग्रेसी “पाकिस्तान जिंदाबाद” कहते हैं तो इसका और क्या मतलब होता है? देशभक्त अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस की सच्ची वफादारी कहां है, इसी लिए जल्द ही कांग्रेस को इसका जवाब मिलेगा। “मेरा भारत महान”।’
इस विवाद पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे का कहना है कि ‘ऑडियो में यह बहुत स्पष्ट है कि कार्यकर्ताओं नसीर हुसैन और सैयद साहब जिंदाबाद कहा है… यह भाजपा के लिए खेल में वापस आने के लिए एक हताश उपाय के अलावा कुछ नहीं है। पार्टी ने एक ऑडियो की फोरेंसिक जांच की है और यह पाया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सरकार की एफएसएल रिपोर्ट सुबह 11 बजे तक आने की उम्मीद है।’