Firozabad news: फिरोजाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, एसओजी और थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने बीते 27 फरवरी 2024 की रात्रि में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को धर-दबोचा है। वहीं पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने आज बुधवार को बताया कि थाना मक्खनपुर पुलिस, एसओजी समेत सर्विलांस टीम द्वारा बीते देर रात बिल्टीगढ़ बाईपास पुल से लेकर खैरगढ़ रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार दो बदमाशों को शक के आधार पर रूकने का इशारा किया गया। जहां उन बदमाशों ने रूकने के बजाय उल्टा पुलिस टीम पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
अपराधियों के पास से बरामद लूटपाट के कई उपकरण
इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इस दौरान घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए भर्ती कराया।पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटपाट की एक बाइक, तीन जिंदा कारतूस, एक तमंचा समेंत कई उपकरण बरामद किये है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश का नाम शिवा है जो मैनपुरी के थाना करहल नगला धरम का निवासी पूरन सिंह का बेटा है। तो वहीं उसका साथी शिवम बेटा सत्यपाल निवासी सिंकदरपुर थाना का रहने वाले है।
ये भी पढ़ें: UP राज्यसभा चुनाव: BJP के सभी 8 प्रत्याशी जीते, सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट!
दोनों अपराधियों पर दर्ज है लूटपाट के कई मुकदमें
वहीं इस मामले पर एएसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गये दोनों अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये एक शातिर अपराधी है। इन दोनों पर लूटपाट के कई मुकदमे भी दर्ज है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।