मेरठ: जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार में रसगुल्ले ना देते पर दबंगों ने हलवाई की दुकान में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की। इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है। पीड़ित दुकानदार ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है।
दबंगाई की यह पूरी घटना मदीना कॉलोनी के चार खंबा रोड की है। यहां पर राशिद हलवाई की दुकान है। पीड़ित दुकानदार राशिद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि समर कॉलोनी के रहने वाले समीर व अनस अक्सर उसकी दुकान से सामान लेने के बाद बिना पैसे दिए चले जाते हैं। जब वह पैसा मांगता है तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं।
पीड़ित के अनुसार, आज बुधवार को भी समीर व अनस उसकी दुकान पर आ्रए और उधार रसगुल्ले मांगने लगे। राशिद ने बिना पैसों के रसगुल्ले देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर समीर और अनस ने राशिद के साथ गाली-गलौज की और धमकी देकर चले गए। थोड़ी देर बाद फिर से समर अपने साथी जिशान, जुबैर और एक महिला के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे।
यह भी पढें: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी शाकिर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
आरोपियों ने राशिद की दुकान में तोड़फोड़ कर की और गल्ले में रखे 1,500 रुपए लूट लिए। इसके साथ ही राशिद के साथ जमकर मारपीट और पिस्टल निकाल कर फायरिंग भी की। राशिद ने किसी तरह दुकान के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। दहशत फैलाने के बाद आरोपी फरार हो गए। राशिद ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, मारपीट और फायरिंग की सूचना पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके पूछताछ की जा रही है।