Lucknow news: इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां 2024 के चुनाव ड्यूटी में बसें लगाने के लिए बीते 28 फरवरी 2024 को यूपी सरकार ने परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि, चुनाव में लगने वाली सभी बसों की फिटनेस की जांच ठीक से कराई जाए, और आवश्यकता पड़ने पर एडवांस फिटनेस भी कराए। इसी के आगे मुख्यमंत्री योगी का ये भी कहना है कि चुनावी ड्यूटी में लगी बसों में किसी भी प्रकार की कोई खराबी नहीं होनी चाहिए। और ध्यान रहें कि, किसी भी स्थिति में चुनाव में अनफिट बसें नहीं भेजी जाएंगी। साथ ही सभी बस चालकों का लाइसेंस वैलिडिटी चेक करके ही उन्हें चुनाव ड्यूटी पर भेजने की अनुमती है।
वैकल्पिक वाहनों की रखी जाए व्यवस्था
सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देश को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ऑफरोड पड़ी बसों को जल्द ही ऑनरोड कर लिया जाएगा। क्योंकि, चुनाव के दौरान बसों की भौतिक दशा काफी बेहतर होनी चाहिए। यहीं नहीं परिवहन बसों की सीटों से लेकर कई व्यवस्थाओं को समय रहते उपलब्ध करा ली जाएंगी। साथ ही बसों में फर्स्ट एड बॉक्स जैसी सुविधा से लेकर निर्धारित स्थान पर निगम हेल्पलाइन नं0-18001802877 अवश्य अंकित होगा। वहीं अगर किसी वजह से बस में मेजर फाल्ट हो जाता है तो उसके स्थान पर दूसरी बसें जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए अलग से वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था भी रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Ayodhya news: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ने किए दर्शन
परिवहन निगम लगाएगा बीएस-6 यूरिया उत्पादन इकाई
जानकारी के मुताबिक, परिवहन निगम चुनाव ड्यूटी में लगने वाली बीएस-6 बसों में प्रदूषण कम करने के लिए खुद यूरिया यानी डीजल एफल्यूएंट फ्लूइड (डेफ) का उत्पादन करेगा। आपको बता दें कि यूरिया का उपयोग डीजल इंजन में नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) के उत्सर्जन को कम करने के लिए किया जाता है। क्योंकि, एनओएक्स एक हानिकारक प्रदूषक होने के कारण ये श्वसन सम्बंधी समस्याएं पैदा कर सकता है। साथ ही स्मॉग बनने में भी इसका बड़ा योगदान हो सकता है। यूरिया को डीजल इंजन की निकास धारा में इंजेक्ट किया जाता है, जहां यह एनओएक्स के साथ प्रतिक्रिया करके हानिरहित नाइट्रोजन गैस और जल वाष्प बनाता है। यहीं कारण है कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाली बसों में यूरिया यानी डीजल एफल्यूएंट फ्लूइड का उत्पादन किया जाएगा।