लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को निर्धारित है। इसको लेकर देश भर के राम भक्तों में उल्लास का वातावरण देखा जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अति उत्साहित दिख रहे हैं। इसी संबंध में आज उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है। पोस्ट में साथ उन्होंने अपनी एक वीडिया का लिख भी डाला है जो चर्चा का विषय बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में रहेंगे। उनके साथ प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कुल पांच लोग उपस्थित रहेंगे। बाकी के सभी आमंत्रित अतिथि राम मंदिर प्रांगण में बैठकर समारोह के साक्षी बनेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। देश भर से रामलला को उपहार भेजे जा रहे हैं। राम मंदिर अयोध्या पहुंचने को व्याकुल नजर आ रहे हैं। अयोध्या के चौक चौराहों को फूलों से सजाया जा रहा है। साथ ही अयोध्या को एक अभेद सुरक्षा किले के तौर पर तैयार किया जा रहा है। ताकि आने वाले अतिथियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।