नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने आवास पर गायों को घास खिलाई। जिसके चित्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में प्रधानमंत्री को अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास के लॉन में गायों को चारा खिलाते देखा जा सकता है।
एक तस्वीर में प्रधान मंत्री मोदी अपने कैजुअल कपड़े पहने हुए गायों को दुलारते हुए भी नजर आए।
वहीं, अन्य चित्रों में वह गायों के चारों ओर घास का गुच्छा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
हिंदू परंपरा में ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गायों को घास खिलाने से आशीर्वाद मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सरकारी आवास पर अक्सर गायों की सेवा करते रहते हैं। इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी अपने सरकारी आवास पर मोर को दाना खिलाते नजर आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान, देशवासियों से मांगा आशीर्वाद
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी पोंगल के अवसर पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी नागरिकों को पोंगल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है।
“देश ने शनिवार को लोहड़ी का त्योहार मनाया। कुछ लोग आज रविवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं और कुछ लोग कल सोमवार को मनाएंगे, माघ बिहू भी आ रहा है, मैं देशवासियों को इन त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।”