Varanasi News- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम अपने
संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 660 मतदान केन्द्रों
पर आयोजित टिफिन बैठक में पांचों विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से लाइव वर्चुअल संवाद
किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पांचों विधानसभा के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों
और केन्द्र सरकार की योजनाओं से आए लोगों के जीवन में बदलाव की जानकारी लेने के साथ
कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साहवर्धन किया।
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं
से कहा कि आप विकसित भारत के रथ का सारथी बनकर कार्य करेंगे। आप जितनी मेहनत करेंगे,
मैं उससे ज्यादा मेहनत से कार्य करने का भरोसा दिलाता
हूं। प्रधानमंत्री ने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि काशी की महिलाओं के बीच जाएं और
उन्हें सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों को बताएं। काशी आने वाले पर्यटकों से सम्पर्क
करें और उन्हें सरकार के कार्यों को बताए। पर्यटक जब काशी से गांव और शहर लौटेंगे तो
वहां भाजपा के कार्यों को वहां के लोगों को बताएंगे। कार्यकर्ताओं को 400 पार सीटें जीतने का मंत्र देकर प्रधानमंत्री ने
कहा कि पार्टी संगठन बहुत अच्छा कार्य कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि
आप सभी स्नेह लेकर इस कार्यक्रम में आए है। वो मेरे लिए अमूल्य है। आज हम सब मिलकर
साथ में कुछ खायेंगे और चर्चा भी करेंगे।
हमारी काशी भारत के
विकास का रोल माडल बन रही
प्रधानमंत्री मोदी
ने कहा कि आप सभी की मेहनत से आज हमारी काशी भारत के विकास का रोल मॉडल बन रही है।
देश-दुनिया में काशी के विकास और विरासत की चर्चा होने लगी है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले कौन सोच
सकता था कि बनारस में इतना विकास हो सकता है। लेकिन इन दस सालों में हम सबने मिलकर
दिखा दिया कि विकास की गंगा बनारस में भी तेजी से बह सकती है।