सपा नेता आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ बुधवार से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई अभी तक जारी है। गुरूवार को पूरे दिन और रात जांच के बाद आज यानि शुक्रवार को भी टीम ने कई लोगों से पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो आयकर टीम को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
जौहर ट्रस्ट के नाम पर हुए लेन-देन की जांच करने के लिए आयकर विभाग की टीम गुरूवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी और सपा विधायक नसीर खां के फॉर्म हाउस पहुंची। इसके अलावा टीम ने अब्दुल्ला आजम के दोस्त के घर पर भी पहुंचकर जांच की। आजम खान के मित्र रहे दिवंगत कारोबारी राकेश जैन के कार्यालय और उनके आवास पर भी गुरूवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची। आयकर विभाग की टीम कई लोगों के बैंक खातों, लेनदेन की जानकारी, जमीन की खरीद फरोख्त, सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदारी, बहुमूल्य घड़ियों और बेशकीमती कलम के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। इसमें कुछ बहुमूल्य उपहार और एंटीक वस्तुएं भी शामिल हैं।