Prayagraj news: उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल विकास योजना के तहत बीते मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मिशन के तहत 210 अभ्यर्थियों का कई कम्पनियों द्वारा चयन किया गया। जिसमें 375 युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।
बता दें कि इस रोजगार कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में एस.एस कॉन्वेंट हाईस्कूल समिति, प्रशिक्षण केन्द्र विजयनगर हवेलिया झूंसी में विकास खण्ड स्तरीय में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने किया।
रोजगार मेले में 210 युवाओं का हुआ सेलेक्शन
इस मेले में 20 प्रतिष्ठित कम्पनियों में खाली पड़ी कई विभाग की सीटों के लिए युवाओं का इंटरव्यू लिया गया, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। इस मौके पर महापौर ने सभी चयनितों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि रोजगार मेले में विकास खण्ड के 375 युवाओं ने भाग लिया था, लेकिन 210 युवाओं का ही सेलेक्शन हो पाया।
ये भी पढ़ें: सपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट
रोजगार कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक रहे मौजूद
रोजगार कार्यक्रम के अवसर पर जिला समन्वयक एस.के. श्रीवास्तव, डॉ आलोक श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला, जिला कौशल प्रबन्धक अरविन्द चौरसिया, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डीडीयू-जीकेवाई सुभाष सिंह सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधिगण समेत कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक भी मौजूद रहे।