Ayodhya News- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या की 2062
करोड़ रुपए की लागत की चार परियोजनाओं का वर्चुअली रूप से
शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यूनिवर्सल
कोचिंग मेंटिनेंस, रेलवे लाइन का दोहरीकरण व अन्य परियोजनाएं शामिल है। इसके अलावा मुरादाबाद
मंडल के 16 स्टेशनों की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास व उद्घाटन
भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- जारी हुआ CAA का नोटिफिकेशन, अब गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिल सकेगी नागरिकता
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में
अयोध्या नगरी की चार परियोजनाएं शामिल हैं। जिमसें अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ की लागत से बनने वाले यूनिवर्सल कोचिंग मेटिनेंस का
शिलान्यास व 1796.35 करोड़ की लागत से
अयोध्या-सलारपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण होगा। इसके अलावा सलारपुर
रेलवे स्टेशन में 150 करोड़ की लागत से निर्मित मालगोदाम का
लोकार्पण भी होना शामिल है। साथ ही 10
करोड़ रुपए की लागत से बिल्हरि घाट कोल साइडिंग का लोकार्पण व 9.5 करोड़ की लागत से रौजागांव स्टेशन
स्थित मालगोदाम का शिलान्यास प्रधानमंत्री
वर्चुअली रूप से करेंगे।
16 स्टेशनों की विभिन्न परियोजनाएं का शिलान्यास व उद्घाटन
वर्चुअल कार्यक्रम
के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुरादाबाद रेल मंडल के कुल 9 स्टेशनों व डीएफसी के 7 स्टेशनों पर विभिन्न परियोजनाओं का
शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अनुसार ऋषिकेश
रेलवे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र तथा मण्डल के 7 स्टेशनों मुरादाबाद, रामपुर, चंदौसी, हरदोई, हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून रेलवे
स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल का शिलान्यास भी किया जाएगा।
वहीं मण्डल की
दूसरी वंदे भारत ट्रेन जो देहरादून से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन को
प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके
अलावा मण्डल के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले सात नए स्टेशन, न्यू बुलंदशहर, न्यू छपरावत, न्यू गुलावाठी, न्यू हापुड़, न्यू खुर्जा सिटी, न्यू मामन, न्यू पिलखुआ का भी उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी के वर्चुअल
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सांसद, विधायक, क्षेत्रीय पदाधिकारी और संबंधित
अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।