प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान आज रविवार की सुबह करीब 10:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सूरत डायमंड बुर्स का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व के सबसे बड़े हीरा ट्रेडिंग हब के तौर पर सूरत डायमंड बुर्स का उद्घाटन किया। लोकार्पण करने के बाद वे खास सूरत के अंदाज में नजर आए। उन्होंने सूरत वासियों की खासियत का जमकर बखान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत डायमंड बुर्स में हीरा उद्योग से जुड़े उद्यमियों, उनके परिवार और कर्मचारियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सूरत यानी हूरत, सूरत के पास इतिहास का अनुभव, वर्तमान में रहते हुए भविष्य की दूरदर्शिता रखने वालों का नाम सूरत है। सूरत के लोग काम में लोचा कभी नहीं मारते, लेकिन लोचा खाना कभी नहीं छोड़ते। उन्होंने सूरतियों की खासियत गिनाते हुए आगे कहा कि सूरती को भले ही कितनी भी जल्दीबाजी हो, वे खाने-पीने की दुकानों पर आधे-आधे घंटा कतार में खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं।
इससे पूर्व उन्होंने सुबह सूरत हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान हवाईअड्डे के अधिकारी ने उन्हें नए टर्मिनल की खासियत बताई। इसके बाद सूरत डायमंड बुर्स के लिए रवाना होते हुए उन्होंने 8 किलोमीटर का रोड शो किया। हवाईअड्डे से लेकर सूरत डायमंड बुर्स तक 8 किलोमीटर रूट पर दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़े।
प्रधानमंत्री बंद कार में लोगों का अभिवादन स्वीकार कर आगे बढ़ते रहे। यहां महिलाओं ने मोदी के स्वागत में नारे लगाए और गीत गाया। महिलाओं ने ढोल-बाजों के साथ भजन भी गाए। जगह-जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ शंखनाद किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए भाजपा शहर संगठन की ओर से 12 विधायकों को 6 स्वागत प्वॉइंट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एस के नगर चौराहे पर प्रथम स्वागत प्वॉइंट पर बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग भाजपा का झंडे लेकर खड़े रहे। पूरे रूट को सजाया गया। इसके अलावा सड़क किनारे बांस का बैरिकेड भी बनाया गया था, ताकि लोग सड़क पर ना आ सकें।